29 अप्रैल को आये होम मिनिस्ट्री के बयान के मुताबिक़ हर देशवासी को अभी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना है।
3 मई तक कोई भी रियायत नहीं हैं।
PIB होम अफेयर्स के द्वारा जारी किये गए बयां में ऐसा लिखा है की 4 मई से बाद के लिए आयी गाइड लाइन जारी की जाएँगी।
जिनमे कुछ जगह को थोड़ी रियायत मिल सकती है कुछ जगहों को नहीं।
बता दें की अभी 4 मई के बाद की गाइड लाइन जारी नहीं की गयी हैं।