How to Block Jio SIM की इस गाइड में हम आपको किसी Jio Sim को block अथवा बंद करने की प्रक्रिया की सारी जानकारी आसान Steps में बताएँगे।
अगर कभी आपका Mobile Phone या SIM चोरी या फिर खो जाता है तो सबसे पहला काम आपको SIM को जल्द से जल्द block कराना चाहिए। वरना आपका SIM जिसके हाथ लग गया वह उसे गलत काम में भी इस्तेमाल कर सकता है या फिर आपकी निजी जानकारी भी किसी के हाथ लग सकती है।
जहाँ तक Jio की बात है, इसमें SIM को block अथवा बंद करना बहुत ही आसान है , इसमें कई तरीके हैं जिससे की आप Jio SIM को ब्लॉक कर सकतें हैं।
आपको किसी Jio store भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती , आप घर बैठे ही Jio SIM को block करा सकतें हैं।
इसके साथ ही Jio में किसी Block हुए SIM को Resume या Unblock कराना भी बहुत आसान है।
Step By Step on How to Block Jio SIM
चलिए अब हम इस How to Block Jio SIM की गाइड में आसान स्टेप्स में पढ़तें हैं कि किसी Jio Sim के खोने या चोरी होने पर उसे कैसे Block कर सकतें हैं।
आपके पास Jio SIM Block करने के लिए तीन तरीके हैं, आप अपनी सुविधानुसार कोई भी तरीका चुनकर अपने Jio SIM को Block कर सकतें हैं।
A) Jio Sim को Online Block करें
आप अपने Jio sim को Online माध्यम से भी Block कर सकतें हैं। यह सरल तरीका है जिससे की आप वेबसाइट में जाकर अपने Jio Sim को आसानी से Block कर सकतें हैं।
How to Block Jio Sim using Online Medium के लिए नीचे दिए हुए Steps फॉलो करें –
1. सबसे पहले आपको Jio की official website www.jio.com पर जाना है।
2. अब आपको Jio की वेबसाइट में Sign in करना होगा। Sign in के लिए आप अपने Jio नंबर या नंबर से जुडी हुई Email Id और Password को use करें।

3. इसके बाद आपको स्क्रीन में दिख रहे नीले रंग के Settings वाले Icon पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद आपको settings की list मिल जायेगी जिसमे से आपको ‘Suspend and resume’ पर क्लिक करना है।

5. इसमें आपको ‘Suspend’ बटन पर क्लिक करना है।
बस आपका Jio Sim मात्र 15 मिनट के अंदर suspend अथवा block हो जाएगा।
B) Jio Sim को Customer Care की मदद से Block करें
अगर आप चाहें तो Customer Care की भी मदद ले सकतें हैं अपने Jio नंबर को Block करने में।
यदि आप अपने ही Jio के Number से कॉल करें तो आपको 199 डायल करना होगा।
आपको customer care की तरफ से निर्देश मिलेंगे और आप उनसे अपना जिओ का नंबर ब्लॉक कर सकतें हैं।
यदि आप Jio के सिवा किसी और sim से कॉल करना चाहें तो आपको 1800-88-99999 dial करना होगा।
जांच के लिए Jio Customer care अधिकारी आपसे थोड़ी डिटेल मांगेगे जिससे की वह यह निश्चित कर पाएंगे की यह Jio Sim आपका ही है।
निष्कर्ष
अगर आपका Jio Sim कभी खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको जल्द से जल्द उसे Block करा देना चाहिए। इस How to Block Jio Sim की गाइड से आपका जिओ सिम 15 मिनट के अंदर ब्लॉक हो जाएगा।
यदि आप को इस प्रक्रिया में कोई समस्या आती हैं तो आप Jio Customer Support पर बात कर सकतें हैं नहीं तो आप इस नंबर – 1800-889-9999 पर भी Jio के अधिकारियों से बात कर सकतें हैं।
Related : How to activate Jio Sim