How to activate Jio SIM के इस गाइड में हम आपको किसी Jio SIM को activate करने की प्रक्रिया की Step by Step जानकारी देंगे।
जब भी हम कोई नया Jio SIM खरीदते हैं तो उस SIM को इस्तेमाल करने के लिए हमें एक आवश्यक registration करना ही होता है। उसके बाद ही हम JIO की call और data service का use कर सकतें हैं।
Jio अवश्य ही सबसे सस्ता internet अथवा data service प्रदान करने का दावा करता है।
परन्तु किसी Jio SIM खरीद लेने से आपका काम नहीं चलेगा बल्कि यह तो सिर्फ आधा ही काम हुआ। Calls और Data Services को use करने के लिए आपको अपने Jio SIM को एक्टिवेट करना होगा।
यह काम बहुत ही आसान है,यह आप घर बैठे कर सकतें हैं।
जब आप Jio Sim किसी provider से खरीदतें हैं तो आपको उसके साथ activate करने की डिटेल्स मिलती है। नहीं तो आपके Jio SIM के पैकेट पीछे भी वो detail लिखी हो सकती हैं।
अगर आपके पास वो डिटेल नहीं भी हैं तो यहां आपको steps में सभी जानकारी मिल जायेगी।
Step By Step on How to activate Jio SIM
यह How to activate Jio SIM guide हमने हिंदी भाषा में लिखी है जिससे की आपको आसान भाषा में सभी जानकारी समझ आ जाये।
Jio SIM के एक्टिवेशन के लिए हमें दो तरीके अपनाने पड़ते हैं – एक Jio SIM की voice calling को activate करने के लिए; दूसरा उसके Data Services को activate करने के लिए।
How to activate Jio SIM (Voice Calling and Data Services)
Voice Calling / वॉइस कालिंग के लिए Jio SIM में Volte का इस्तेमाल होता है , इसे activate करने के लिए नीचे वाले steps फॉलो करिये।
- सबसे पहले आप यह check करें कि, क्या आपके पास Jio से कोई SMS आया है जिसमे की आपसे tele-verification की मांग की गई है।
- यदि आपके पास ऐसा कोई SMS आया हो तो आप अपने नए Jio SIM से 1977 को dial करें। इससे आपका Jio Sim की voice calling और data service दोनों ही activate जाएंगी।
- यदि आपके पास ऐसा SMS नहीं आया है तो आप कुछ देर और wait कर लें।
- आपको इस नंबर पर कुछ जानकारी पूछी जायेगी जिसका आपको जवाब देना होगा – आपने जब अपना Jio Sim खरीदा होगा तो आपने कोई पहचान पत्र दिया होगा जैसे कि Voter Id या Adhaar Card आदि, उसे call करने से पहले अपने पास निकाल ले।
- आपसे उसी पहचान पत्र (identity proof) की आखरी की चार अंको की संख्या पूछी जायेगी जो आपको बतानी होगी।
- यह प्रक्रिया करने के बाद आपका Jio Sim एक से दो घंटे में activate हो जाएगा।
- यदि यह एक से दो घण्टे में एक्टिवेट नहीं होता है तो आप कुछ देर और इंतज़ार करें क्यूंकि कभी-कभी यह प्रक्रिया 3-4 घंटे भी ले लेती है।
How to activate Jio SIM (Data Services Only)
ऊपर दिए Steps से आपका Jio Sim voice calling और data services दोनों के लिए activate हो जाएगा। परन्तु कई लोग Jio Sim को सिर्फ डाटा services अथवा internet के लिए उपयोग करते हैं।
यदि आपको How to activate Jio Sim only for data services देखना है तो नीचे दिए हुए steps को फॉलो करें –
- Jio Sim में data services को activate करने के लिए अपने Jio अथवा किसी और Sim से 1800-890-1977 को डायल करें।
- जब आप अपना नया वाला Jio number एंटर करेंगे तो आपका Jio Sim का data services चालू हो जाएगा।
निष्कर्ष
How to activate Jio Sim के इस guide से आपका Jio Sim के activation का काम एक से दो घंटे में हो जाना चाइये।
यदि आप को इस प्रक्रिया में कोई समस्या आती हैं तो आप Jio Customer Support पर बात कर सकतें हैं नहीं तो आप इस नंबर – 1800-889-9999 पर भी Jio के अधिकारियों से बात कर सकतें हैं।
Related : NEFT की पूरी जानकारी