भारतीय सेना भारत की नीव है और हम सब भारतियों को सेना पर गर्व है।
सेना हम सब का बचाव करती है और हमेशा ही हमारा सिर फक्र से और ऊँचा कर देती है।
इस बार जब भारत कोरोनावायरस से जूझ रहा है तब भी सेना का एक बहुत ही बेहतरीन सन्देश देशवासियों को मिला।
इंडियन आर्मी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा :
“इंडिया कोरोनावायरस वारियर्स को सलाम करता है। देश को कोरोना वारियर्स पर गर्व है तथा हम साथ में कोविड 19 को हरा सकतें हैं। “
फूल बरसाएंगी भारतीय सेना
बता दें की 3 मई को कोरोना वारियर्स को सलाम करने के लिए वायुसेना की दो फ्लाइट पास होंगी।
पहली फ्लाइट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम तथा दूसरी डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच चलेगी।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बताया गया की जिन अस्पतालों में कोरोना के मरीज़ो का इलाज़ चल रहा है उन पर फूल बरसाए जायेंगे।